जालंधर , जनवरी 03 -- कांग्रेस विधायक सुखपाल सिंह खैरा ने शनिवार को कहा कि सत्ता में चार साल से ज़्यादा समय बीत जाने के बाद भी पंजाब की आम आदमी पार्टी की सरकार ने श्री गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी के मामलों के विरोध में प्रदर्शन कर रहे लोगों पर बेहबल कलां में हुई बर्बर पुलिस फायरिंग के मामलों में न्याय दिलाने में पूरी तरह नाकाम रहकर सिख पंथ के साथ आपराधिक विश्वासघात किया है।

श्री खैरा ने कहा कि न्याय से लगातार इनकार सिर्फ़ नाकामी नहीं है, बल्कि चुनावी फ़ायदे के लिए सिखों की धार्मिक भावनाओं के साथ जानबूझकर किया गया एक खतरनाक धोखा है। उन्होंने कहा, " अरविंद केजरीवाल ने संगत के सामने खड़े होकर 24 घंटे के अंदर न्याय दिलाने का वादा किया था। श्री मान ने भी वोट बटोरने के लिए वही झूठ दोहराया। आज, चार लंबे सालों बाद, आप धोखे, पाखंड और खोखले नारों वाली पार्टी के तौर पर पूरी तरह बेनकाब हो गयी है।" उन्होंने कहा कि श्री गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी सिख धर्म की आत्मा पर एक अक्षम्य हमला है, फिर भी मान सरकार ने असली साजिशकर्ताओं को सज़ा देने में ज़रा भी इच्छाशक्ति, ज़रा भी हिम्मत और ज़रा भी ईमानदारी नहीं दिखायी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित