चंडीगढ़ , नवंबर 19 -- पंजाब आम आदमी पार्टी (आप) ने बुधवार को अपने संगठनात्मक ढांचे को और मजबूत करने की दिशा में एक अहम कदम उठाते हुए वरिष्ठ नेता बलतेज पन्नू को पंजाब इकाई का प्रदेश महासचिव नियुक्त किया है।

श्री पन्नू लंबे समय से पार्टी से जुड़े हुए हैं और पंजाब की राजनीति में एक जाना-पहचाना चेहरा हैं। श्री पन्नू की वरिष्ठता और उनके अनुभव को ध्यान में रखते हुए ही पार्टी ने उन्हें यह अहम पद दिया है। माना जा रहा है कि उनकी नियुक्ति से पार्टी की संगठनात्मक गतिविधियों में तेजी आएगी और जमीनी स्तर पर कार्यकर्ताओं के साथ तालमेल और बेहतर होगा।

आम आदमी पार्टी पंजाब के पूरे नेतृत्व ने बलतेज पन्नू को इस नियुक्ति पर बधाई दी है। पार्टी ने उम्मीद जताई है कि वह अपनी नयी जिम्मेदारी को पूरी निष्ठा और ईमानदारी से निभाएंगे। साथ ही, पार्टी की लोक-हितैषी नीतियों को घर-घर पहुंचाने में वह अहम भूमिका निभाएंगे। वहीं, बलतेज पन्नू ने भी पार्टी हाईकमान का धन्यवाद करते हुए कहा है कि वह पार्टी द्वारा उन पर जताये गये भरोसे पर खरा उतरने की पूरी कोशिश करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित