तरनतारन , अक्टूबर 28 -- पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग ने मंगलवार को कहा कि राज्य में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (आप) ने जनता से किया एक भी वादा पूरा नहीं किया है, जिसके लिए उसे जवाबदेह बनाया जाना चाहिए।

तरनतारन विधानसभा उपचुनाव के लिए पार्टी उम्मीदवार करणबीर सिंह बुर्ज के समर्थन में आयोजित एक जनसभा को संबोधित करते हुए, राजा वड़िंग ने कहा कि अब इनके पास ज़्यादा समय नहीं बचा है और बेहतर होगा कि इन्हें जनता से किये गये वादों के लिए जवाबदेह बनाया जाये। उन्होंने कहा, " जब ये आपके पास वोट मांगने आयें, तो पहले इनसे पूछें कि इन्होंने इतने सालों में क्या किया है। "राजा वडिंग ने कहा कि 'आप' लगभग चार साल से पंजाब में सत्ता में है। वह हर समय झूठ के सहारे नहीं चल सकती। उन्होंने आप नेतृत्व को पंजाब की प्रत्येक महिला को 1100 रुपये देने, नशाखोरी और अपराध खत्म करने तथा राज्य में स्वास्थ्य सेवा और शिक्षा में सुधार लाने के उसके वादे की भी याद दिलायी। उन्होंने नशे की ओवरडोज़ से होने वाली मौतों और स्कूलों, कॉलेजों और अस्पतालों में रिक्तियों का हवाला देते हुए, कहा कि आप पंजाब में नशे के चलते मौतों में वृद्धि, अपराधियों और गैंगस्टरों द्वारा हिंसा में वृद्धि और एक जर्जर स्वास्थ्य और शिक्षा प्रणाली लेकर आयी है।

इस बीच, लोगों से बुर्ज को वोट देने की अपील करते हुए, उन्होंने इनकी साफ़-सुथरी छवि, ईमानदारी और उनकी स्वर्ण मंदिर में की गयी सेवा का ज़िक्र किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित