लखनऊ , नवम्बर 05 -- आम आदमी पार्टी (आप) की उत्तर प्रदेश इकाई ने संगठन के सशक्तिकरण और विस्तार की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए बुधवार को विधि प्रकोष्ठ के नए पदाधिकारियों की घोषणा की है। यह नियुक्तियाँ प्रदेश प्रभारी एवं राज्यसभा सांसद संजय सिंह की स्वीकृति से, विधि प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष एडवोकेट प्रखर श्रीवास्तव (हाईकोर्ट, लखनऊ) द्वारा की गई हैं।

विधि प्रकोष्ठ के पुनर्गठन में एडवोकेट मोहम्मद आसिफ नगरामी (लखनऊ) को प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष, विधि प्रकोष्ठ नियुक्त किया गया है। नगरामी लंबे समय से आम आदमी पार्टी से जुड़े हैं और लगातार संगठन के जनसरोकारों को न्यायिक स्तर पर मजबूती देने का कार्य कर रहे हैं। वे सामाजिक न्याय, पारदर्शिता और संवैधानिक अधिकारों की लड़ाई में सक्रिय भूमिका निभाते रहे हैं। उनकी यह नियुक्ति संगठन को और अधिक दिशा व ऊर्जा प्रदान करेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित