फगवाड़ा , जनवरी 06 -- आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और सामाजिक कार्यकर्ता दलजीत सिंह राजू ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर अपनी और परिवार के खिलाफ हुए घातक हमले और जबरन वसूली की धमकियों में शामिल लोगों की तत्काल सुरक्षा और गिरफ्तारी के लिए हस्तक्षेप की मांग की है।

जिला कपूरथला के फगवाड़ा उपमंडल के दरवेश पिंड गांव निवासी दलजीत राजू ने अपने पत्र में बताया कि 27 और 28 नवंबर, 2025 की दरमियानी रात को अज्ञात हथियारबंद हमलावरों ने उनके घर पर हमला किया। उनके अनुसार, जब वह, उनकी पत्नी और पुत्री घर के अंदर मौजूद थे, तब उनके घर पर करीब 25 से 27 गोलियां चलायी गयीं। उन्होंने बताया कि हमले के दौरान आंगन में एक लिखित फिरौती का नोट फेंका गया, जिसमें पांच करोड़ रुपये की मांग की गयी थी और मांग पूरी न होने पर उन्हें और उनके परिवार को जान से मारने की धमकी दी गयी थी। यह धमकी कथित तौर पर काला राणा समूह के नाम से जारी की गयी थी।

इस घटना के बाद, सतनामपुरा पुलिस स्टेशन में भारतीय न्याय संहिता की विभिन्न गंभीर धाराओं और शस्त्र अधिनियम की धारा 25 के तहत एफआईआर 28 नवंबर, 2025 को दर्ज की गयी। दलजीत राजू ने हालांकि अपने पत्र में गंभीर चिंता व्यक्त की कि अपराध की गंभीरता के बावजूद, मुख्य आरोपी हमलावरों को अभी तक गिरफ्तार नहीं किया गया है और वे उनके और उनके परिवार के सदस्यों के जीवन के लिए गंभीर खतरा बने हुए हैं। उन्होंने पत्र में बताया कि एफआईआर दर्ज होने के बाद से उन्हें ऑस्ट्रेलिया, कनाडा और यूनाइटेड किंगडम जैसे देशों से कथित तौर पर आने वाले अंतरराष्ट्रीय फोन नंबरों से लगातार जबरन वसूली और जान से मारने की धमकी भरे फोन आ रहे हैं। उन्होंने बताया कि ये फोन बार-बार उनके निजी मोबाइल नंबरों पर आ रहे हैं, जिनमें फिरौती की मांग दोहराई जा रही है और स्पष्ट धमकियां दी जा रही हैं।

श्री दलजीत राजू ने दावा किया है कि उन्होंने इन फोन कॉलों की रिकॉर्डिंग सुरक्षित रखी है और सबूत के तौर पर इन्हें पेश करने के लिए तैयार हैं। राजू, जो वर्तमान में फगवाड़ा में युद्ध नशे विरुद्ध के हलका समन्वयक के रूप में कार्यरत हैं और पूर्व में कांग्रेस में महत्वपूर्ण पदों पर रह चुके हैं, ने बताया कि वे एक जाने-माने सार्वजनिक व्यक्ति हैं जो सामाजिक और राजनीतिक कार्यों में संलग्न हैं। उन्होंने कहा कि लगातार मिल रही धमकियों और पुलिस की ओर से प्रभावी कार्रवाई न होने के कारण वह और उनका परिवार निरंतर भय में जी रहे हैं और लगभग अपने घर में ही कैद हैं। उन्होंने यह भी बताया कि पंजाब के पुलिस महानिदेशक सहित वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों से संपर्क करने के बावजूद उन्हें अभी तक पर्याप्त सुरक्षा प्रदान नहीं की गयी है।अपनी अपील में राजू ने प्रधानमंत्री और केंद्रीय गृह मंत्री से अनुरोध किया है कि वे संबंधित अधिकारियों को निर्देश दें कि गोलीबारी और जबरन वसूली मामले में शामिल सभी आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार किया जाये। उन्होंने अपने और परिवार की सुरक्षा के लिए पर्याप्त और विश्वसनीय पुलिस सुरक्षा की भी मांग की है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गौरव तोरा ने बताया कि पुलिस ने हमलावरों की पहचान कर ली है और इस मामले में सीधे तौर पर शामिल दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। अपराध में इस्तेमाल की गयी एक बाइक भी बरामद की गयी है। उन्होंने कहा कि घटना के बाद दलजीत राजू को पर्याप्त सुरक्षा मुहैया करा दी गयी है। पुलिस ने सुरक्षा बढ़ाने के सभी उपाय कर लिये हैं। परिवार की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए नियमित निगरानी रखी जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित