रायपुर , नवम्बर 03 -- छत्तीसगढ़ में बढ़ती बिजली दरों के विरोध में आम आदमी पार्टी (आप) आज प्रदेशभर में व्यापक धरना-प्रदर्शन आयोजित कर रही है। राजधानी रायपुर में यह प्रदर्शन दोपहर 1 बजे नलघर चौक, प्रेस क्लब के सामने होगा, जिसमें बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और आम नागरिक शामिल होंगे। पार्टी का कहना है कि यह आंदोलन जनता को राहत दिलाने और सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ है।

प्रदेश अध्यक्ष गोपाल साहू ने बताया कि भाजपा सरकार छत्तीसगढ़ की जनता की परेशानी को नजरअंदाज कर रही है। उन्होंने कहा कि आम लोग अनाप-शनाप बिजली बिलों से परेशान हैं, जबकि राज्य बिजली उत्पादन में आत्मनिर्भर है। उन्होंने बताया कि धरना के बाद कलेक्टर और एसडीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा जाएगा।

पार्टी के प्रदेश महासचिव (मीडिया, सोशल मीडिया प्रभारी एवं मुख्य प्रवक्ता) सूरज उपाध्याय ने कहा कि छत्तीसगढ़ बिजली सरप्लस राज्य है, फिर भी जनता को महंगी बिजली दी जा रही है। सरकार का यह तर्क गलत है कि वितरण कंपनी को घाटा हो रहा है, जबकि असली कारण कुप्रबंधन और निजी कंपनियों को लाभ पहुंचाना है।

वहीं, प्रदेश संगठन महासचिव उत्तम जायसवाल ने आरोप लगाया कि सरकार गलत डाटा प्रस्तुत कर जनता को भ्रमित कर रही है। उन्होंने कहा, "पानी हमारा, कोयला हमारा, जमीन हमारी, उत्पादन हमारा, तो बिजली महंगी क्यों?" उन्होंने सरकार से मांग की कि वह बड़े उद्योगपतियों और नेताओं के करोड़ों रुपये के बकाया बिजली बिलों की वसूली करे और गरीब उपभोक्ताओं पर बोझ डालना बंद करे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित