बैतूल , अक्टूबर 26 -- मध्यप्रदेश में बैतूल जिले की आमला रेलवे कॉलोनी में बीती रात चोरों ने चार क्वार्टरों के ताले तोड़कर लाखों रुपए के जेवर और नकदी पर हाथ साफ कर दिया। जिन मकानों में चोरी हुई, उनमें पातालकोट एक्सप्रेस के लोको पायलट मोहम्मद आमिर का घर भी शामिल है। तीन अन्य रेलकर्मी दीपावली मनाने के लिए अपने गांव गए हुए थे।
लोको पायलट मोहम्मद आमिर ने बताया कि वे 25 अक्टूबर की रात ट्रेन लेकर ड्यूटी पर छिंदवाड़ा गए थे। सुबह मोहल्ले के एक व्यक्ति ने फोन पर सूचना दी कि उनके क्वार्टर का ताला टूटा हुआ है। दोपहर में लौटने पर उन्होंने देखा कि घर का ताला टूटा और सामान बिखरा पड़ा है।
उन्होंने बताया कि घर से करीब Rs.55,000 नकद, चांदी की दो जोड़ियां पायल, एक घड़ी और अन्य आभूषण चोरी हो गए हैं। वहीं रूपेश रहड़वे समेत तीन अन्य रेल कर्मचारियों के क्वार्टरों में भी सेंधमारी हुई है।
सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच प्रारंभ की। उप निरीक्षक अमित पवार ने बताया कि फिलहाल वे केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के दौरे की सुरक्षा व्यवस्था में व्यस्त हैं, इसलिए विस्तृत जांच बाद में की जाएगी। उन्होंने इस घटना को "सामान्य चोरी" बताया है। रेलवे कॉलोनी में पिछले कुछ महीनों से लगातार चोरी की घटनाओं के चलते कर्मचारियों में दहशत का माहौल बना हुआ है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित