बैतूल, 04 नवंबर वार्ता (वार्ता) मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में आमला सामूहिक दुष्कर्म को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया।

कल किए गए इस प्रदर्शन के तहत छात्र-छात्राओं ने हाथों में तीन फांसी के फंदे लेकर आरोपियों को फांसी देने की मांग की और नारेबाजी करते हुए पुलिस अधीक्षक कार्यालय तक रैली निकाली।

एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने एसपी वीरेंद्र जैन को तीन सूत्रीय ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि आमला में स्कूल से लौट रही 9वीं कक्षा की छात्रा के साथ तीन युवकों ने गैंगरेप किया था, जिससे पूरे जिले में भय और आक्रोश का माहौल है। ज्ञापन में मांग की गई कि फरार आरोपी को शीघ्र गिरफ्तार कर सभी आरोपियों को फांसी की सजा दी जाए ताकि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित