बैतूल , नवम्बर 3 -- मध्यप्रदेश में बैतूल जिले के आमला गैंगरेप प्रकरण में फरार चल रहे तीसरे आरोपी को पुलिस ने भोपाल से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी घटना के बाद अपने रिश्तेदार के घर में छिपा हुआ था। इससे पहले दो आरोपियों को पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। तीनों आरोपियों को सोमवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा, जिसके बाद पीड़िता की मौजूदगी में शिनाख्त परेड कराई जाएगी।
इधर, पीड़ित नाबालिग को पेट दर्द की शिकायत पर डॉक्टरों की सलाह के बाद भोपाल रेफर किया गया है। उसे महिला पुलिसकर्मियों की निगरानी में भेजा गया है ताकि बेहतर इलाज उपलब्ध कराया जा सके।
जांच के दौरान पुलिस को एक फोन कॉल से अहम सुराग मिला। घटना के दौरान पीड़िता ने आरोपियों में से एक के मोबाइल फोन से अपने दोस्त को कॉल किया था। इस कॉल डिटेल की मदद से पुलिस आरोपियों तक पहुंचने में सफल रही।
घटना के बाद प्रशासन ने मुख्य आरोपी की चिकन शॉप पर कार्रवाई की। यह दुकान आमला के मुख्य मार्ग पर शासकीय भूमि पर अतिक्रमण कर बनाई गई थी। सीएमओ जी.आर. देशमुख ने बताया कि सोमवार को टीन शेड हटाकर अतिक्रमण समाप्त कर दिया गया।
एसपी बैतूल ने मामले की जांच डीएसपी (विमेन सेफ्टी) दुर्गेश मार्को को सौंपी है। पुलिस ने कहा कि इस प्रकरण में त्वरित और सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जा रही है, ताकि पीड़िता को शीघ्र न्याय मिल सके।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित