बैतूल , नवंबर 19 -- मध्यप्रदेश के बैतूल जिले के आमला ब्लॉक की उप नगरी बोडखी की प्रतिभाशाली बेटी निशिता हाथिया ने अपनी लगन, मेहनत और आत्मविश्वास के दम पर वह उपलब्धि हासिल कर ली है, जिस पर पूरे क्षेत्र को गर्व है।

साधारण परिवार से आने वाली निशिता ने एक निजी एयरलाइंस में एयर होस्टेस (केबिन क्रू) बनकर अपने गांव, परिवार और जिले का नाम देशभर में रोशन कर दिया है।

निशिता ने 12वीं कक्षा में मैथ्स-साइंस विषय से 91 प्रतिशत अंक अर्जित कर न केवल मेरिट में अपना स्थान बनाया, बल्कि मध्यप्रदेश शासन की ओर से 25 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि भी प्राप्त की। अपनी इसी शैक्षणिक उपलब्धि और व्यक्तित्व के दम पर उन्होंने पहली ही कोशिश में एयरलाइंस की कठिन चयन प्रक्रिया को पास कर सभी को चौंका दिया।

निशिता के पिता अजय हाथिया पुलिस विभाग मुलताई में प्रधान आरक्षक हैं, जबकि माता भारती हाथिया गृहिणी हैं। परिवार की आर्थिक और सामाजिक परिस्थितियों के बावजूद उन्होंने अपनी बेटी को हर कदम पर प्रोत्साहित किया। निशिता की छोटी बहन वांशिका भी एमबीबीएस डॉक्टर बनने का सपना देख रही है और बहन की सफलता से प्रेरित हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित