बैतूल , दिसंबर 31 -- मध्यप्रदेश में बैतूल जिले के आमला एयरफोर्स स्टेशन की सुरक्षा में सेंध लगाकर चंदन के कीमती पेड़ों की चोरी करने वाले गिरोह के तीन आरोपियों को आमला पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस की इस कार्रवाई से हाई-सिक्योरिटी क्षेत्र में हुई चोरी के मामले का खुलासा हो गया है, जबकि एक मुख्य आरोपी की तलाश जारी है। पुलिस अधीक्षक बैतूल वीरेंद्र जैन के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमला जोशी एवं एसडीओपी मुलताई शिवकुमार सिंह के निर्देशन में गठित विशेष टीम ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया।

पुलिस के अनुसार फरियादी कार्पोरल संदीप मोहबे ने थाना आमला में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 16 नवंबर 2025 की मध्यरात्रि अज्ञात बदमाशों ने एयरफोर्स स्टेशन आमला की बाउंड्रीवॉल की ग्रिल काटकर परिसर में प्रवेश किया। इसके बाद लगभग 500 से 600 मीटर अंदर जाकर चंदन के चार पेड़ों को काटकर चुरा लिया गया। चोरी गए चंदन की अनुमानित कीमत 60 से 70 हजार रुपये बताई गई है। इस मामले में थाना आमला में अपराध क्रमांक 685/25 धारा 303(2) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज किया गया था।

घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने मौके का निरीक्षण किया, आसपास के क्षेत्रों में पूछताछ की और सीसीटीवी फुटेज खंगाले। तकनीकी साक्ष्य एवं मुखबिर सूचना के आधार पर आरोपियों की पहचान कर उनकी लोकेशन ट्रेस की गई। इसके बाद ग्राम पावल और वरूड क्षेत्र में दबिश देकर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार आरोपियों में संदीप पिता नानेश्वरराव शेंडे (42) निवासी केदार चौक, वरूड, जिला अमरावती (महाराष्ट्र), पिंटु पिता सहदेव नागले (24) निवासी ग्राम पावल, थाना मुलताई तथा संजय पिता महादेव कवरेती (32) निवासी ग्राम पावल, थाना मुलताई शामिल हैं।

पुलिस ने 30 दिसंबर 2025 को ग्राम कन्हडगांव के पास से चंदन की लकड़ी के कटे हुए पांच लठ्ठे एवं अन्य चंदन के टुकड़े भी बरामद किए हैं, जिन्हें आरोपियों ने छिपाकर रखा था। इस कार्रवाई में निरीक्षक मुकेश ठाकुर, निरीक्षक आबिद अंसारी, उप निरीक्षक अमित पवार, सहायक उप निरीक्षक गंभीर सिंह रघुवंशी सहित थाना आमला का पुलिस बल शामिल रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित