अलवर , नवम्बर 14 -- राजस्थान के वन एवं पर्यावरण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) संजय शर्मा ने कहा है कि आमजन को बेहतर चिकित्सकीय सुविधाएं उपलब्ध कराना राज्य सरकार की प्राथमिकता है।
श्री शर्मा शुक्रवार को सामान्य चिकित्सालय में पेन एंड पैलियेटिव केयर क्लिनिक का फीता काटकर लोकार्पण करने के बाद सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा अगुवाई में राज्य सरकार ने अपने दोनों बजटों में आमजन के स्वास्थ्य को तरजीह देते हुए चिकित्सा तंत्र को मजबूती प्रदान करने का काम किया है।
श्री शर्मा ने कहा कि इसी दिशा में सामान्य अस्पताल में असाध्य रोगों एवं कैंसर से पीडित मरीजों को पेन एवं पैलियेटिव केयर की सुविधा उपलब्ध करवाने के लिये यह क्लिनिक प्रारम्भ किया गया है जिससे असाध्य बीमारियों से मरीजों की सुविधाओं में विस्तार होने के साथ उन्हें जिला स्तर पर ही बेहतर उपचार मिल सकेगा।
उन्होंने कहा कि शिशु वार्ड के उन्नयन के लिए जिला खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट (डीएमएफटी) कोष से आठ करोड रूपये की स्वीकृति जारी की गई है। उन्होंने चिकित्सालय परिसर में अपने दैनिक पौधारोपण करने के संकल्प के तहत पौधारोपण करके पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित