जयपुर , जनवरी 02 -- राजस्थान में आगामी बजट को समावेशी, सर्वस्पर्शी और जनाकांक्षाओं के अनुरूप बनाने के लिए अब तक लगभग 25 हजार सुझाव राज्य सरकार को प्राप्त हो चुके हैं।

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में वर्ष 2026-27 का आगामी बजट आपणो अग्रणी विकसित राजस्थान के संकल्प की सिद्धि करने वाला होगा और यह आमजन की आशाओं और आकांक्षाओं को पूरा करेगा।

आम नागरिक, युवा, महिला, किसान, उद्यमी, श्रमिक और गैर-सरकारी संगठन सहित सभी हितधारक बजट के लिए उत्साहपूर्वक अपने सुझाव दे रहे हैं।

वित्त विभाग की वेबसाइट फाइनेंसडाटराजस्थानडाटजीओवीडाटइन पर उपलब्ध लिंक 'बजट सुझाव' के माध्यम से सभी हितधारक एवं वर्ग आगामी 10 जनवरी तक अपने बहुमूल्य सुझाव ऑनलाइन दर्ज कर सकते हैं।

उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार के पिछले दो बजट भी राजस्थान के सर्वांगीण विकास को समर्पित रहे हैं। प्रदेशवासियों के सुझावों को समाहित करते हुए राज्य सरकार ने अपने बजट के माध्यम से विकास और जनकल्याण की नई परिभाषा गढ़ी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित