पटना , जनवरी 08 -- बिहार जनता दल यूनाईटेड (जदयू) के अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने गुरूवार को कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने समाज की अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति को विकास की मुख्यधारा से जोड़ने तथा उनके जीवन को अधिक सरल, सुगम और सुविधाजनक बनाने के संकल्प के साथ निरंतर काम किया है, जिसका परिणाम है कि आज ग्रामीण क्षेत्रों सहित पूरे प्रदेशवासियों के जीवन स्तर में सकारात्मक परिवर्तन साफ तौर पर देखने को मिल रहा है।

श्री कुशवाहा ने आज बयान जारी कर कहा कि अपने दो दशकों के शासनकाल में श्री कुमार ने विकास की रोशनी समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने का काम किया है। इसी जनकल्याणकारी सोच के तहत मुख्यमंत्री द्वारा 'सात निश्चय-पार्ट 3' कार्यक्रम के अंतर्गत ''सबका सम्मान-जीवन आसान'' की शुरुआत की गई है, जिसका मुख्य उद्देश्य राज्य के नागरिकों के दैनिक जीवन में आने वाली परेशानियों को कम करना है।

जदयू प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि इस पहल के अंतर्गत प्रत्येक सप्ताह के दो कार्यदिवस (सोमवार एवं शुक्रवार) को ग्राम पंचायत, थाना, अंचल, प्रखंड, अनुमंडल, जिला, प्रमंडल तथा राज्य स्तर के सभी सरकारी कार्यालयों में संबंधित पदाधिकारी अपने निर्धारित कार्यस्थल/कार्यालय कक्ष में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहेंगे। इस दौरान आमजन अपनी शिकायतें सीधे अधिकारियों के समक्ष रख सकेंगे, जिन्हें संवेदनशीलता के साथ सुनते हुए उनका त्वरित निष्पादन सुनिश्चित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री कुमार द्वारा यह व्यवस्था 19 जनवरी 2026 से लागू करने का निर्देश दिया गया है। इसके क्रियान्वयन से आमजनों को बड़ी राहत मिलेगी और उनकी समस्याओं का समाधान तेजी एवं पारदर्शिता के साथ हो सकेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित