भीलवाड़ा , नवम्बर 05 -- राजस्थान में भीलवाड़ा जिले के कुंवाडा़ खान क्षेत्र में आबकारी विभाग के दल ने बुधवार को कच्ची बस्ती में अवैध शराब बनाने के अड्डे पर छापा मारकर 2600 लीटर वॉश नष्ट की और 56 लीटर हथकड़ शराब बरामद की।

आबकारी विभाग के सू्त्रों ने बताया कि यह अवैध शराब गंदे पानी के बीच बनायी जा रही थी, जिससे इसके अत्यंत हानिकारक होने की संभावना थी। दल के पहुंचते ही मौके पर मौजूद आरोपी भाग निकले, जिनकी तलाश की जा रही है।

स्थानीय निवासियों ने बताया कि इस क्षेत्र में लंबे समय से अवैध शराब बनाने का धंधा चल रहा था। विभाग की इस कार्रवाई से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है और लोगों ने ऐसी कार्रवाइयों को लगातार जारी रखने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित