सरगुजा , अक्टूबर 23 -- छत्तीसगढ़ के सरगुजा संभाग के आबकारी उड़नदस्ता दल ने गुरुवार को हुए लुण्ड्रा क्षेत्र में नशीले इंजेक्शन की तस्करी एवं विक्रय में संलग्न एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है।

यह कार्रवाई सहायक जिला आबकारी अधिकारी रंजीत गुप्ता के नेतृत्व में की गई। मुखबीर सूचना के आधार पर टीम ने लुण्ड्रा थाना क्षेत्र के पार्वतीपुर निवासी शैलेष पैकरा के घर पर छापा मारा। घर की तलाशी के दौरान एक अलमीरा में रखे थैले से 15 रेक्सोजेसिक इंजेक्शन तथा 20 एविल इंजेक्शन बरामद किए गए।

आरोपी शैलेष पैकरा को एनडीपीएस अधिनियम की धारा 22(सी) के तहत गिरफ्तार कर लिया गया। आज उसे अंबिकापुर न्यायालय में पेश किया गया जहाँ से न्यायिक रिमांड पर उसे जेल भेजे जाने का आदेश प्राप्त हुआ।

इस सफल कार्रवाई पर टिप्पणी करते हुए सहायक जिला आबकारी अधिकारी रंजीत गुप्ता ने कहा,"सरगुजा जिले को नशीले इंजेक्शन से मुक्त कराने की दिशा में यह एक महत्वपूर्ण कार्रवाई है। विभाग द्वारा इस प्रकार की गतिविधियों पर निरंतर नजर रखी जा रही है और दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई जारी रहेगी।"उन्होंने इस कार्रवाई में सहयोग दे रहे अपने स्टाफ - मुख्य आरक्षक कुमारु राम, रमेश दुबे, अशोक सोनी, नगर सैनिक गणेश पांडे, ओम प्रकाश गुप्ता एवं महिला सैनिक राजकुमारी सिंह एवं अंजू एक्का के योगदान की सराहना की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित