उदयपुर , नवम्बर 07 -- राजस्थान में आबकारी विभाग द्वारा जारी विशेष निरोधात्मक अभियान के तहत प्रभावी कार्रवाई करते हुए अब तक 96 लाख 99 हजार रूपए की भारत निर्मित विदेशी मदिरा जब्त की गई।
आबकारी आयुक्त शिवप्रसाद नकाते ने शुक्रवार को बताया कि गत 16 अक्टूबर से जारी इस अभियान के तहत अब तक राज्य में दो लाख 98 हजार लीटर वॉश नष्ट करते हुए 986 अभियोग दर्ज किये गये और 321 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है।
उन्होंने बताया कि राज्य में दीपावली पर्व के मद्देनजर प्रारंभ किए गए विशेष अभियान के तहत पांच नवम्बर तक आबकारी निरोधक दलों ने अवैध मदिरा निर्माण, भण्डारण, परिवहन एवं विक्रय पर अंकुश लगाने के लिए प्रभावी कार्रवाई की।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित