धार , नवम्बर 21 -- मध्यप्रदेश के धार जिले में अवैध शराब के परिवहन और बिक्री पर रोक लगाने चलाए जा रहे अभियान के दौरान आबकारी विभाग को बगड़ी-मानपुर मार्ग पर बड़ी सफलता मिली। रोड गश्त के दौरान विहंगम ऑटो गैरेज के पास खड़े एक संदिग्ध आयशर वाहन (एमपी-04 जीए-4097) से भारी मात्रा में देशी व विदेशी मदिरा जप्त की गई। तलाशी में वाहन से देशी प्लेन मदिरा की 8 पेटियां, लंदन प्राइड व्हिस्की की 5 पेटियां और गोआ व्हिस्की की 8 पेटियां मिलीं। कुल 188.72 बल्क लीटर शराब बरामद कर अज्ञात आरोपी के खिलाफ मप्र आबकारी अधिनियम 1915 के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।

आबकारी विभाग ने हाल ही में अवैध शराब पर रोक के लिए जिले में पहली बार टास्क फोर्स का गठन किया है, जो सभी वृत्त क्षेत्रों में लगातार कार्रवाई कर रही है। जिला कंट्रोल रूम में सहायक आबकारी आयुक्त राजनारायण सोनी द्वारा अधिकारियों को विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिए गए थे। इन्हीं निर्देशों के तहत सहायक जिला आबकारी अधिकारी दिनेश उदैनिया के नेतृत्व में की गई गश्त के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि संदिग्ध आयशर वाहन बगड़ी-मानपुर मार्ग पर लावारिस हालत में खड़ा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित