धार , दिसंबर 4 -- मध्यप्रदेश में अवैध शराब के परिवहन और बिक्री के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत धार जिले के कुक्षी में आबकारी विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए हजारों रुपये कीमत की अवैध शराब जप्त कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
आबकारी विभाग को सूचना मिली थी कि ग्राम पडियाल क्षेत्र में रणदापुरा निवासी लखन पिता रुखडु (27) ने अपने घर में अवैध शराब छुपाकर रखी है। सूचना पर पहुंची टीम ने तलाशी के दौरान पांच पेटी बीयर और विदेशी मदिरा बरामद की, जिसे तत्काल जप्त कर लिया गया।
मामले में मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1) और 34(2) के तहत प्रकरण दर्ज किया गया। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहाँ से आदेशानुसार उसे जिला जेल अलीराजपुर भेज दिया गया। कार्रवाई सहायक जिला आबकारी अधिकारी मोहन भायल, आबकारी उपनिरीक्षक एकता सोनकर और विभागीय स्टाफ द्वारा की गई।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित