उमरिया , अक्टूबर 27 -- मध्यप्रदेश के उमरिया जिले में आबकारी विभाग और शराब ठेकेदार की मिलीभगत का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बने एक आवास को ही शराब दुकान में बदल दिया गया। मामले का वीडियो वायरल होने के बाद प्रशासन हरकत में आ गया है और अब जांच के बाद सख्त कार्रवाई की बात कही जा रही है।

मामला उमरिया जिले के अमरपुर गांव का है, जहां आबकारी विभाग की अनुशंसा और प्रशासनिक स्वीकृति के आधार पर प्रधानमंत्री आवास में ही शराब दुकान संचालित की जा रही थी। गांव के सरपंच तीरथ प्रसाद कोल ने बताया कि यह आवास संजू कोल नामक हितग्राही को आवंटित किया गया था, लेकिन उसमें शराब की दुकान खोलकर योजना की मूल भावना और नियमों का खुलेआम उल्लंघन किया गया है।

जिला पंचायत सीईओ अभय सिंह कोहरिया ने बताया कि अमरपुर स्थित प्रधानमंत्री आवास में शराब दुकान चलाए जाने की सूचना मिली है। उन्होंने स्पष्ट किया कि पीएम आवास का व्यावसायिक उपयोग किसी भी स्थिति में नहीं किया जा सकता। मामले की जांच के निर्देश दे दिए गए हैं और तथ्यों की पुष्टि होने पर दोषियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित