धार , जनवरी 09 -- मध्यप्रदेश में धार जिले के तिरला ब्लॉक अंतर्गत सुरजपुरा क्षेत्र में आबकारी विभाग की दबिश टीम पर हमला किए जाने का मामला सामने आया है। अवैध शराब की सूचना पर कार्रवाई करने पहुंची आबकारी विभाग एवं ठेकेदार की दबिश टीम पर अज्ञात लोगों ने पथराव किया और गोफन से हमला किया। इस दौरान शासकीय वाहनों में तोड़फोड़ की गई तथा कुछ कर्मचारियों के साथ मारपीट भी हुई।

जानकारी के अनुसार आबकारी विभाग को सूचना मिली थी कि अवैध शराब की पेटियों से भरा एक आयशर वाहन क्षेत्र में पहुंचा है, जिससे रात के अंधेरे में ग्रामीण इलाकों में शराब की सप्लाई की जानी थी। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर आबकारी विभाग की दो टीमों ने दबिश देकर आयशर वाहन का पीछा किया। इसी दौरान ग्राम सुरजपुरा की पहाड़ियों से अचानक पथराव शुरू हो गया।

पथराव से बचने के लिए आबकारी अमला पीछे की ओर लौटने लगा। इस दौरान शासकीय वाहन क्रमांक एमपी-11 जेडएल 1945 को निकालने में चालक को परेशानी हुई, जिस पर वाहन को मौके पर छोड़कर आबकारी टीम अन्य वाहनों की मदद से धार कार्यालय लौट आई। बाद में अज्ञात लोगों द्वारा वाहन के कांच तोड़ दिए गए और उसमें तोड़फोड़ की गई।

घटनास्थल पर ठेकेदार की दबिश टीम के सदस्य भी मौजूद थे, जिनके साथ ग्रामीणों ने मारपीट की। इस घटना में तीन लोग घायल हुए हैं, जिनका उपचार निजी अस्पताल में चल रहा है। घायलों को गोफन लगने से मामूली चोटें आई हैं।

घटना की सूचना रात में ही पुलिस को दी गई थी। पुलिस मौके पर पहुंची तो वहां आयशर वाहन क्रमांक एमपी-04 जीए 4097 मिला, जिसमें शराब की पेटियां नहीं थीं, हालांकि वाहन के अंदर कुछ शराब की बोतलें टूटी हुई अवस्था में पाई गईं। पुलिस ने क्षतिग्रस्त आयशर वाहन को जब्त कर लिया है और चालक एवं वाहन मालिक की तलाश की जा रही है। फिलहाल आयशर वाहन को लेकर कोई फरियादी सामने नहीं आया है।

आबकारी विभाग के उप निरीक्षक राजकुमार शुक्ला की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा, तोड़फोड़ और मारपीट की धाराओं में प्रकरण दर्ज किया गया है। पुलिस आरोपियों की पहचान के प्रयास कर रही है।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक धार विजय डावर ने बताया कि अवैध शराब की सूचना पर की गई कार्रवाई के दौरान दबिश टीम पर हमला हुआ है। शासकीय वाहन में तोड़फोड़ की गई है और मारपीट की घटना हुई है, जिस पर प्रकरण दर्ज कर वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।

सहायक जिला आबकारी अधिकारी दिनेश उदौनिया ने बताया कि आयशर वाहन से अवैध शराब आने की सूचना थी। टीम के मौके पर पहुंचने से पहले ही पहाड़ियों से पथराव किया गया। किसी भी आबकारी कर्मचारी को गंभीर चोट नहीं आई है, केवल शासकीय वाहन को नुकसान पहुंचा है। आगे की कार्रवाई पुलिस द्वारा की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित