अंबिकापुर , नवंबर 02 -- छत्तीसगढ़ में सरगुजा में संभागीय आबकारी उड़नदस्ता की टीम ने नशे के सौदागरों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए अंबिकापुर के दो नशीला इंजेक्शन सप्लायर और एक महुआ शराब सप्लायर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से नशीले इंजेक्शन, महुआ शराब और बड़ी मात्रा में लहान बरामद की है।
आबकारी विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार की शाम उड़नदस्ता कार्यालय को मुखबिर से सूचना मिली कि अंबिकापुर के पीजी कॉलेज ग्राउंड में सुरेश वर्मा उर्फ मलगा और रवि ठाकुर नामक व्यक्ति नशीले इंजेक्शन की सप्लाई के लिए ग्राहक का इंतजार कर रहे हैं। सूचना पर सहायक जिला आबकारी अधिकारी रंजीत गुप्ता के नेतृत्व में टीम ने कॉलेज ग्राउंड में घेराबंदी कर दोनों संदिग्धों को पकड़ा। उनकी टीवीएस जुपिटर स्कूटी की तलाशी में डिक्की से एक थैले में 25 रेक्सोजेसिक इंजेक्शन और 25 एविल इंजेक्शन बरामद किए गए। दोनों को एनडीपीएस एक्ट की धारा 22(सी) के तहत गिरफ्तार किया गया।
इसके बाद आज मुखबिर की सूचना पर मणिपुर थाना क्षेत्र के बहेरापारा ट्रांसपोर्ट नगर निवासी नरेंद्र तिर्की को गिरफ्तार किया गया। उसके कब्जे से 22 लीटर महुआ शराब और 200 किलोग्राम महुआ लहान जब्त किया गया। तीनों आरोपियों को आज न्यायालय अंबिकापुर में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेजने के आदेश दिए गए।
इस कार्रवाई में आबकारी उप निरीक्षक तेजराम केहर व मुख्य आरक्षक कुमारु राम की सराहनीय भूमिका रही।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित