सुलतानपुर , जनवरी 16 -- सुलतानपुर की एमपी/एमएलए कोर्ट में आम आदमी पार्टी (आप) के सांसद संजय सिंह से जुड़े अचार संहिता के एक पुराने मामले की सुनवाई शुक्रवार को टल गई। यह कार्यवाही प्रशासनिक कारणों से स्थगित की गई है। यह जानकारी अधिवक्ता मदन सिंह ने मीडिया को जानकारी दी। सुलतानपुर जिले के दीवानी न्यायालय स्थित एमपी-एमएलए जज के बार काउंसिल चुनाव में ड्यूटी पर होने के कारण अवकाश पर रहने से आज कोई अदालती कार्यवाही नहीं हो सकी। यह मामला बंधुआ कला क्षेत्र में त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव के दौरान आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन से संबंधित है। मुकदमा वर्तमान में साक्ष्य दर्ज करने के चरण में है। अदालत ने इस मामले की अगली सुनवाई के लिए 4 फरवरी की तारीख तय की है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित