नयी दिल्ली , दिसंबर 12 -- राज्यसभा के सभापति सी.पी. राधाकृष्णन ने शुक्रवार को प्रश्नकाल के दौरान आम आदमी पार्टी (आप) के सांसद अशोक कुमार मित्तल की अनुपस्थिति पर नाराजगी जतायी और उनके व्यवहार को अनुचित बताया।

दरअसल, खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय से जुड़े एक प्रश्न पर मंत्रालय में राज्य मंत्री रवणीत सिंह जवाब दे रहे थे। सभापति ने अगले पूरक प्रश्न के लिए जब श्री मित्तल का नाम पुकारा तो वह सदन में नहीं थे।

इस पर नाराजगी जताते हुए श्री राधाकृष्णन ने कहा, "जब सदस्य पूरक प्रश्न पूछने के लिए अपना नाम देते हैं तो उनसे अनुरोध है कि वे सदन में मौजूद रहें। मुझे लगता है कि यह उचित व्यवहार नहीं है।"इसके बाद उन्होंने अगले सदस्य को पूरक प्रश्न पूछने का मौका दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित