अमृतसर , नवंबर 03 -- पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वडिंग ने सोमवार को कहा कि आम आदमी पार्टी सरकार ने राज्य पर शासन करने की इच्छाशक्ति और अधिकार खो दिया है और आम लोगों को अपराधियों, हत्यारों और गैंगस्टरों के रहमोकरम पर छोड़ दिया है।
राजा वडिंग ने इटली निवासी एनआरआई मलकीत सिंह के परिजनों से मुलाकात के बाद पत्रकारों से कहा कि सरकार कम से कम लोगों की जान-माल की रक्षा कर सकती थी, लेकिन वह इसमें भी विफल रही है। मलकीत सिंह की दो दिन पहले यहां धारीवाल गांव में अपने पिता के साथ खेतों में काम करते समय गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी।
राजा वडिंग ने मलकीत के परिजनों से मुलाकात की और उन्हें पूरा सहयोग और मदद का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि परिवार न्याय और दोषियों के लिए कड़ी सजा चाहता है। उनके साथ पूर्व मंत्री और स्थानीय विधायक सुख सरकारिया सहित पार्टी के वरिष्ठ नेता भी थे। उन्होंने कहा कि फिरौती और लक्षित हत्याएं अब आम बात हो गयी हैं।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित