नयी दिल्ली , अक्टूबर 10 -- दिल्ली प्रदेश भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने आम आदमी पार्टी (आप) पर अल्पसंख्यक समुदाय को खुश करने तथा दुर्गा पूजा और दिवाली जैसे पर्वों पर दिल्ली में पटाखे जलाने पर रोकने का आरोप लगाया है।

श्री सचदेवा ने शुक्रवार को संवाददाताओं से बातचीत करते हुए कहा कि दिल्ली की पूर्ववर्ती आप सरकार ने पिछले सात से आठ साल तक यहां अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों को खुश करने का काम किया था। उन्होंने आरोप लगाया कि आप सरकार जानबूझकर न्यायालयों में पर्यावरण संबंधी ऐसी रिपोर्ट दर्ज करवाईं जिनके चलते सर्वोच्च न्यायालय ने दशहरा, दुर्गा पूजा, दिवाली जैसे पर्वों पर दिल्ली में पटाखे जलाने पर रोक लगायी।

उन्होंने कहा कि भाजपा लगातार कहती रही कि दशहरे की शाम आधा घंटे और दिवाली पर एक दिन रात में जलने वाले पटाखे दिल्ली में सर्दियों में प्रदूषण का मुख्य कारण नहीं है, अतः इनकी अनुमति दी जाये, लेकिन तत्कालीन मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पर्यावरण मंत्री गोपाल राय अल्पसंख्यक समुदाय को खुश करना चाहते थे । इसलिए उन्होंने खुद ऐसा वातावरण बनाया कि पटाखों पर प्रतिबंध लगे। उन्होंने कहा कि केजरीवाल सरकार खुद हरित पटाखे लेकर आई और खुद ही उनके विरूद्ध भी वातावरण बनवा कर रोक लगवा दी।

श्री सचदेवा ने कहा कि आप आज भी नही चाहती कि शीर्ष अदालत पटाखे ख़ासकर हरित पटाखे छोड़ने की छूट न दे। श्री सौरभ भारद्वाज का आज की संवाददाता सम्मलेन में दिया बयान कि 'अगर अदालत कहेगा कि कितना भी प्रदूषण हो, लेकिन दिवाली पर पटाखे चलने चाहिए तो हम भी उसे मान लेंगे' साफ दर्शाता है कि श्री भारद्वाज और अन्य 'आप' नेता आज भी मानते हैं कि प्रदूषण अत्याधिक है और हरित पटाखों को जलाने की छूट नही मिलनी चाहिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित