नयी दिल्ली , अक्टूबर 08 -- दिल्ली प्रदेश भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने आम आदमी पार्टी (आप) पर निशाना साधा है और कहा कि प्रदेश में पिछले 11 सालों से एक ऐसी पार्टी की सरकार थी जिसने हिंदुओं के त्योहारों को रोकने और उनमें व्यवधान डालने तथा उनकी भावनाओं को ठेस पहुंचाने की हर कोशिश की और आज जब भाजपा सरकार हरित पटाखों के साथ दिवाली मनाने की बात कर रही है तो आप को इसमें भी राजनीति नज़र आ रही है।

श्री सचदेवा ने बुधवार को संवाददाताओं से बातचीत करते हुए कहा कि प्रमाणित हरित पटाखों से ना तो दिल्ली में प्रदूषण को बढ़ेगा और ना ही हिंदुओं की धार्मिक भावनाएं आहत होंगी। यहां प्रदूषण नियंत्रण और धार्मिक भावनाओं का सम्मान दोनों का संतुलन बनाकर रखना जरूरी है। पिछली सरकार ने दिल्ली में ना सिर्फ़ पटाखों पर बैन लगाकर हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं के साथ खिलवाड़ किया, बल्कि छठ जैसे महापर्व को नदी किनारे मनाने रोककर लाखों पूर्वांचलियों की आस्था का अपमान करने का काम किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित