चंडीगढ़ , अक्टूबर 06 -- भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ ने सोमवार को आम आदमी पार्टी सरकार द्वारा राज्य आपदा प्रतिक्रिया कोष (एसडीआरएफ) के 12,589.59 करोड़ रुपये के अभूतपूर्व दुरुपयोग का पर्दाफ़ाश किया। उन्होने कहा कि इस महत्वपूर्ण निधि को निर्धारित रूप से अलग खाते में रखने के बजाय इसे सामान्य निधि में डाल दिया गया और बेशर्मी से नियमित सरकारी खर्चों पर खर्च किया गया।
श्री चुघ ने कहा कि देश के इतिहास में यह पहली बार है कि किसी राज्य सरकार को जनता के लिए निर्धारित आपदा राहत राशि का दुरुपयोग करते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया है। उन्होने कहा कि जो पैसा तटबंधों को मज़बूत करने, बाढ़ से बचाव और पीड़ित किसानों की राहत के लिए इस्तेमाल किया जाना चाहिए था, वह अरविंद केजरीवाल की निजी सुरक्षा, निजी जेट के बिलों और तमिलनाडु जैसे दूर-दराज़ के राज्यों में राजनीतिक विज्ञापनों पर बर्बाद कर दिया गया। उन्होंने कहा कि नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (कैग) ने पहले ही इस लूट की सूचना दे दी थी लेकिन पंजाब सरकार इस धन का कोई उचित हिसाब-किताब देने में विफल रही।
श्री चुघ ने कहा कि केंद्र ने 1,600 करोड़ रुपये के विशेष पैकेज की घोषणा की है और 805 करोड़ रुपये जारी भी कर दिए हैं, लेकिन आप सरकार केंद्र सरकार पर दोष मढ़कर किसानों को गुमराह कर रही है। सच्चाई यह है कि पंजाब के पास राहत के लिए पर्याप्त धनराशि थी, लेकिन आप ने बेशर्मी से उसे इधर-उधर कर दिया। आज जब किसानों को समय पर मुआवज़े की ज़रूरत है, तो सरकार हाथ-पांव मार रही है क्योंकि आपदा निधि लूट ली गई।
श्री चुघ ने ज़ोर देकर कहा कि यह सिर्फ़ वित्तीय कुप्रबंधन नहीं, बल्कि पंजाब की जनता के साथ विश्वासघात है। उन्होंने कहा कि भाजपा आप के भ्रष्टाचार, वित्तीय गैरज़िम्मेदारी और पंजाब के किसानों की आपराधिक उपेक्षा के ख़िलाफ़ आवाज़ उठाती रहेगी, जिन्हें उनकी सबसे बड़ी ज़रूरत के समय बेसहारा छोड़ दिया गया है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित