चंडीगढ़ , जनवरी 09 -- पंजाब भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने शुक्रवार को कहा कि आम आदमी पार्टी लोगों का ध्यान भटका रही है और कांग्रेस पार्टी अपना राजनीतिक अस्तित्व बचाने में लगी हुई है और इसी वजह से दोनों पार्टियां जी राम जी का विरोध कर रही हैं।

श्री जाखड़ विकसित भारत जी राम जी कानून को लेकर शुरू किए गए जन-जागरूकता अभियान की श्रृंखला के तहत गाँव पोने (जगराओं) में एक जन-संवाद कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। उन्होने कहा कि सत्तारूढ़ आप इस योजना को लेकर भ्रम फैलाकर लोगों का ध्यान वास्तविक मुद्दों से भटकाने का काम कर रही है, जबकि कांग्रेस पार्टी इस समय केवल अपनी राजनीतिक अस्तित्व की रक्षा के लिए इस योजना का विरोध कर रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा ही एकमात्र ऐसी राजनीतिक पार्टी है जो इस समय पंजाब के हित में ज़मीन पर काम कर रही है।उन्होंने कहा कि नया कानून गरीबों और मजदूरों के हितों को ध्यान में रखकर बनाया गया है, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि गरीबों का हक़ गरीबों तक ही पहुँचे और नेताओं तथा ठेकेदारों द्वारा उनके अधिकारों का हनन न किया जा सके। उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार 'सबका साथ, सबका विकास' की नीति पर चल रही है। इसी भावना के तहत यह नया कानून समाज के कमजोर वर्गों तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुँचाने और ग्रामीण विकास को नयी दिशा देने के उद्देश्य से बनाया गया है। उन्होंने लोगों को सचेत करते हुए कहा कि इस कानून को लेकर जो भी भ्रम फैलाया जा रहा है, उसका एकमात्र उद्देश्य लोगों को सच्चाई से दूर रखना है।

श्री जाखड़ ने कहा कि कांग्रेस पार्टी पंजाब में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी की बी-टीम की तरह काम कर रही है और जनहित के मुद्दों को उठाने तथा राज्य में फैले भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज बुलंद करने में पूरी तरह विफल रही है।

उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस पार्टी के नेताओं ने मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के सामने आत्मसमर्पण कर दिया है, और मुख्यमंत्री ने आगे पंजाब की पगड़ी श्री अरविंद केजरीवाल के कदमों में रख दी है। दूसरी ओर, राज्य में कानून-व्यवस्था की स्थिति लगातार बिगड़ती जा रही है और लोग भय व असुरक्षा के माहौल में जीने को मजबूर हैं। पहले तरनतारन उपचुनाव के दौरान अरविंद केजरीवाल ने एक सप्ताह में गैंगस्टरों को खत्म करने का वादा किया था, और अब एक बार फिर "फेज़-2" की घोषणा कर दी गई है। लेकिन ज़मीनी स्तर पर कुछ भी नहीं हो रहा और गैंगस्टरों द्वारा लगातार पंजाब के युवाओं की हत्याएँ की जा रही हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित