श्रीनगर , अक्टूबर 23 -- नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी) और कांग्रेस के कई विधायकों ने जम्मू-कश्मीर विधानसभा परिसर में मौन धरना देते हुए आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक मेहराज मलिक की रिहाई की मांग की।

जम्मू-कश्मीर विधानसभा का नौ दिवसीय मानसून सत्र गुरुवार को शुरू हुआ।

डोडा निर्वाचन क्षेत्र से विधायक मलिक को व्यवस्था भंग करने के आरोप में कड़े जन सुरक्षा अधिनियम (पीएसए) के तहत सितंबर में हिरासत में लिया गया था। उनकी गिरफ्तारी जम्मू-कश्मीर में पहली ऐसी घटना थी जहां किसी मौजूदा विधायक को पीएसए के तहत हिरासत में लिया गया। पीएसए एक ऐसा कानून है जो कुछ मामलों में बिना आरोप या मुकदमे के दो साल तक हिरासत में रखने की अनुमति देता है। हाथों में तख्तियां लिए और मौन खड़े होकर प्रदर्शनकारी विधायकों ने सरकार से मलिक को तुरंत रिहा करने का आग्रह किया। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि एक निर्वाचित प्रतिनिधि होने के नाते उन्हें विधानसभा की कार्यवाही में भाग लेने का लोकतांत्रिक अधिकार है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित