चंडीगढ़ , दिसंबर 25 -- पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वडिंग ने गुरुवार को कहा कि उनकी पार्टी राज्य में आम आदमी पार्टी (आप) सरकार को भाजपा की तानाशाही के पीछे अपनी नाकामियों को छिपाने नहीं देगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम को फिर से शुरू करने की लड़ाई राज्य के हर घर और हर कोने तक ले जाएगी।
पार्टी के जन लामबंदी कार्यक्रम का विवरण देते हुए, राजा वडिंग ने राज्य सरकार को चुनौती दी कि वह अपने कार्यकाल के पिछले चार सालों में दिये गये काम के दिनों का पूरा विवरण सामने लाये। उन्होंने कहा कि आप बुरी तरह असफल हो गयी है, क्योंकि वह मनरेगा के तहत नौकरियां देने का 50 प्रतिशत टारगेट भी पूरा नहीं कर पायी है। उन्होंने कहा, " अगर आप को लगता है कि वह मनरेगा को खत्म करने की भाजपा की तानाशाही के पीछे छिप सकती है, तो वह बहुत बड़ी गलती कर रही है, हम आप को भी उतना ही बेनकाब करेंगे, जितना भाजपा को करेंगे। "राजा वडिंग ने कहा कि कांग्रेस पंजाब विधानसभा के विशेष सत्र में और साथ ही पंजाब की सड़कों और गलियों में भी मनरेगा पर आप का रिपोर्ट कार्ड मांगेगी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित