पटियाला , दिसंबर 12 -- शिरोमणि अकाली दल के घनौर हलका प्रभारी सरबजीत सिंह झिंजर और चुनाव प्रभारी जत्थेदार जसमेर सिंह लाछड़ू ने शुक्रवार को कहा कि आम आदमी पार्टी ने घनौर हलके में चुनावों के लिए नशीले पदार्थों के सौदागरों के परिवारों में से उम्मीदवार खड़े करवाये हैं।

अकाली नेताओं ने कहा कि ये वे उम्मीदवार हैं जिनके खिलाफ एनडीपीएस (नशे से संबंधित अपराध) के मामले दर्ज हैं और जो कानूनी कार्रवाई का सामना कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों को चुनाव मैदान में उतारना जनता के भरोसे और क्षेत्र की सुरक्षा के लिए खतरे की घंटी है।

गांव बठली, भेड़वाल, मंडवाल, खानपुर भोगला, खाडोली, सराला, खोखर, डारिया, खानपुर वडिंग, अरोड़, साहल, बडोली गुज्जरां और पंडता खेड़ी में चुनावी सभाओं को संबोधित करते हुए दोनों नेताओं ने मौजूदा सरकार के कार्यकाल में बढ़ती घटनाओं का उल्लेख किया और कहा कि पंजाब में दिनदहाड़े गोलियां चल रही हैं, हत्या और चोरी की वारदातें बढ़ गयी हैं। उन्होंने कहा कि झूठे वादे कर सत्ता में आई आम आदमी पार्टी की सरकार पंजाब में कानून-व्यवस्था बनाये रखने में पूरी तरह विफल हो चुकी है। इनके अपने नेताओं के घरों पर गोलियां चलाई जा रही हैं, जब इनके अपने नेता और कार्यकर्ता ही सुरक्षित नहीं, तो यह जनता की सुरक्षा कैसे करेंगे?श्री झिंजर ने कहा कि लोग आम आदमी पार्टी की नीतियों और सोच को भली-भांति समझ चुके हैं और अब ज़िला परिषद और ब्लॉक समिति चुनावों में इसका मुंहतोड़ जवाब देंगे। घनौर हलके से अकाली दल के उम्मीदवार भारी बहुमत से जीत हासिल करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित