चंडीगढ़ , नवंबर 26 -- संविधान दिवस के ऐतिहासिक अवसर पर बुधवार को पंजाब आम आदमी पार्टी के अध्यक्ष अमन अरोड़ा ने लोगों को शुभकामनाएं दीं और 'आप' के स्थापना दिवस का जश्न मनाते हुए एक विशेष संदेश के साथ इस दिन को मनाया।
श्री अरोड़ा ने कहा कि 13 साल पहले आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने एक ऐसे आंदोलन की शुरुआत की थी, जो आज एक मजबूत संस्था के रूप में परिवर्तित हो चुका है, जो साफ-सुथरे, पारदर्शी और जन-केंद्रित शासन के लिए समर्पित है। उन्होंने याद दिलाया कि श्री केजरीवाल ने कैसे भ्रष्टाचार खत्म करने, मनमानी प्रणालियों को तोड़ने और ईमानदारी तथा लोक सेवा पर आधारित प्रशासनिक मॉडल स्थापित करने का विशाल मिशन अपने सिर लिया था।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित