रायपुर , जनवरी 11 -- ) पंजाब के अमृतसर में आम आदमी पार्टी (आप) के एक सरपंच की सरेआम गोली मारकर हत्या करने वाले दो मुख्य आरोपियों को छत्तीसगढ़ के रायपुर से पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार कर लिया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार दोनों शूटर वारदात के बाद पंजाब से फरार होकर रायपुर में अपने रिश्तेदार के यहां छिपे हुए थे। पंजाब पुलिस ने तकनीकी माध्यम से इनके ठिकाने का पता लगाकर रायपुर पुलिस के सहयोग से इन्हें धर दबोचा। दोनों आरोपियों को रायपुर के राजेंद्र नगर क्षेत्र स्थित ऋषभ अपार्टमेंट से दबोचा गया। गिरफ्तारी के बाद पंजाब पुलिस आरोपियों को कोर्ट में पेश कर ट्रांजिट रिमांड पर अमृतसर ले गई है।
गौरतलब है कि चार जनवरी को अमृतसर के मैरी गोल्ड रिसॉर्ट में तरनतारन जिले के वल्टोहा गांव के सरपंच जरमल सिंह एक शादी समारोह में शामिल होने पहुंचे थे। इसी दौरान दो बदमाश समारोह स्थल पर आए और खाना खा रहे सरपंच के बेहद करीब पहुंचकर उनके सिर में गोली मार दी।
गोली लगते ही सरपंच लहूलुहान होकर मौके पर गिर पड़े। उन्हें तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित