नयी दिल्ली , जनवरी 04 -- दिल्ली प्रदेश भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने आम आदमी पार्टी (आप) पर निशाना साधते हुए कहा है कि प्रदेश की जनता आप के नेताओं के बार बार बदलते रंग देख कर स्तब्ध है।

श्री सचदेवा ने रविवार को संवाददाताओं से बातचीत करते हुए कहा, "आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल और प्रदेश अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज सहित पार्टी के तमाम नेताओं ने दिल्ली सरकार के शिक्षा मंत्री आशीष सूद पर हमला करते हुए कहा कि उनके (श्री सूद) के विभाग ने अधिसूचना जारी कर शिक्षकों को कुत्ते गिनने की ड्यूटी पर लगाया है, लेकिन जब श्री सूद और मैंने शिक्षा विभाग के सर्कुलर को मीडिया के माध्यम से सार्वजनिक करके आप के झूठ की पोल खोल दी तो अब आप के नेता श्री सूद पर व्यक्तिगत टीका टिप्पणी करने पर उतर आये हैं।"उन्होंने कहा कि आप के नेताओं द्वारा श्री सूद पर की जा रही व्यक्तिगत टीका टिपण्णी की दिल्ली की जनता और दिल्ली भाजपा निंदा करती है और चुनौती देती है कि आप ऐसी अधिसूचना दिखायें, जिसमें शिक्षकों की कुत्ते गिनने की ड्यूटी लगाई गई हो या फिर श्री सूद से माफी मांगें।

दिल्ली भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि श्री केजरीवाल ने एक नयी पार्टी बना कर बड़े- बड़े आदर्शों की बात की, निश्चय ही नयी पार्टी आप ने शुरू में कुछ नये लोगों को टिकट दिया, पर सत्ता के 10 साल में उन्होंने ना सिर्फ हर दल के नेता को जोड़कर टिकट दिया, बल्कि भ्रष्टाचार में कांग्रेस, समाजवादी एवं राजद जैसी पार्टियों को भी पछाड़ दिया।

दिल्ली भाजपा के प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने कहा कि श्री सूद खुद एक साधारण शिक्षक परिवार से आते हैं, सामान्य शिक्षा प्राप्त की है, मध्यम वर्गीय कॉलोनी जनकपुरी में रह कर वहां के नागरिकों के साथ ही लगभग 25 अधिकृत कॉलोनियों के लोगों का भी प्रतिनिधित्व करते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित