नयी दिल्ली , जनवरी 05 -- दिल्ली विधानसभा के अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता ने सोमवार को उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना के अभिभाषण के दौरान व्यावधान उत्पन्न करने के आरोप में आम आदमी पार्टी (आप) के चार विधायकों को तीन दिन के लिए सदन की कार्यवाही से निलंबित कर दिया।
विधानसभा सत्र की शुरू होते ही उपराज्यपाल ने अपना अभिभाषण जैसे ही शुरू किया आप के कुछ विधायक दिल्ली प्रदूषण और जनहित से जुड़े मुद्दे उठाने की कोशिश करने लगे । अभिभाषण के बीच ही अध्यक्ष ने आप विधायकों संजीव झा, जरनैल सिंह, कुलदीप कुमार और सोमदत्त को सदन से बाहर जाने का निर्देश दिया। इसके विरोध में आप के कुछ सदस्य सदन से वाक आउट कर गए हालांकि आप नेता गोपाल राय पूरे अभिभाषण में सदन में मौजूद रहे।
उपराज्यपाल के अभिभाषण के बाद सदन की कार्यवाही दोबारा शुरू होते ही कुछ दिवंगत सदस्यों को श्रद्धांजलि दी गयी। उसके बाद विधायी कार्य मंत्री परवेश साहिब सिंह ने प्रस्ताव पेश करते हुए कहा कि उपराज्यपाल के अभिभाषण के दौरान जिस प्रकार का आचरण विपक्षी सदस्यों ने किया वह अशोभनीय है और उन सभी के खिलाफ कार्रवाई की जाये।
श्री परवेश साहिब सिंह के प्रस्ताव को सदन ने स्वीकार किया और चारों विधायकों को सदन की कार्यवाही से तीन दिन के लिए निष्कासित कर दिया गया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित