तरनतारन , नवंबर 04 -- पंजाब में तरनतारन उपचुनाव में शिरोमणि अकाली दल की उम्मीदवार प्रिंसिपल सुखविंदर कौर रंधावा के समर्थन में आज गांव बालाचक्क में एक चुनावी रैली संबोधित करते हुए पूर्व उपमुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल ने कहा कि झूठे वादों और भ्रामक नारों के सहारे सत्ता में आयी आम आदमी पार्टी (आप) सरकार पंजाब के इतिहास की सबसे निकम्मी और भ्रष्ट सरकार साबित हुई है।
श्री बादल ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान ने पंजाब के हितों को दिल्ली दरबार के हाथों बेच दिया है और दूसरे राज्यों में चुनाव लड़ने के लिए पंजाब का खजाना लूटा जा रहा है। उन्होंने कहा कि जनता अब उनके झूठ को पूरी तरह समझ चुकी है।
श्री बादल ने कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए कहा कि कांग्रेस और आप दोनों एक ही सिक्के के दो पहलू हैं, जिन्होंने हमेशा पंजाब और सिखों की पीठ में छुरा घोंपा है। इन दोनों राष्ट्रीय पार्टियों को सिर्फ़ वोटों से मतलब है, पंजाब के कल्याण से नहीं। उन्होंने कहा कि आज पंजाब की अपनी क्षेत्रीय पार्टी शिरोमणि अकाली दल को मज़बूत करने की ज़रूरत है, क्योंकि सिर्फ़ अकाली दल ही पंजाब का दर्द समझता है, उसके हक़ के लिए लड़ता है और पंजाबियों का सही मायनों में प्रतिनिधित्व करता है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित