बेमेतरा , अक्टूबर 21 -- ) छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले के अंतर्गत खण्डसरा चौकी और थाना सिटी कोतवाली पुलिस टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए ग्राम रमपुरा में घटित हत्या के मामले में आरोपी को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार, आपसी विवाद एवं जमीन से गुजरने की बात को लेकर हुए झगड़े के बाद एक व्यक्ति ने अपने साथी पर टंगिया से हमला कर उसकी हत्या कर दी।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। ग्राम रमपुरा निवासी कुलदीप चंद्राकर पिता सत्यनारायण चंद्राकर (24 वर्ष) ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसके गांव के ही मोरध्वज चंद्राकर उर्फ मोरू की हत्या कर दी गई है। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि संदेही टीकमराम चंद्राकर ने श्मशान घाट तालाब के पास कच्चे रास्ते में धारदार हथियार से मोरध्वज चंद्राकर के सिर और गर्दन पर वार कर उसकी जान ले ली।
पुलिस ने मौके से मृतक की हीरो पैशन प्रो मोटरसाइकिल (क्रमांक CG 25 D 9441), दोनों पक्षों के मोबाइल फोन, Rs.100 नकद, एक चप्पल और अन्य साक्ष्य जब्त किए। शव का पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम हेतु जिला चिकित्सालय बेमेतरा भेजा गया।
थाना सिटी कोतवाली प्रभारी उप निरीक्षक राकेश साहू के नेतृत्व में पुलिस टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
आरोपी ने स्वीकार किया जुर्मपूछताछ के दौरान आरोपी टीकमराम चंद्राकर (39 वर्ष) ने बताया कि मृतक मोरध्वज से पूर्व में निजी बातों और जमीन से नहीं गुजरने को लेकर झगड़ा हुआ था। घटना के दिन मोरध्वज ने उसे थप्पड़ मार दिया, जिससे आवेश में आकर उसने अपने पास रखे टंगिया से वार कर उसकी हत्या कर दी।
आरोपी के निशानदेही पर पुलिस ने घटना में प्रयुक्त टंगिया, मोटरसाइकिल (CG 25 E 0356) और अन्य साक्ष्य बरामद किए। आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर न्यायालय में पेश किया गया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित