बलरामपुर/रामानुजगंज , अक्टूबर 23 -- छत्तीसगढ़ में बलरामपुर-रामानुजगंज पुलिस ने एक गंभीर मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए हत्या के प्रयास के एक आरोपी को गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया।

घटना 22 अक्टूबर, 2025 की है, जब थाना बलरामपुर क्षेत्र के ग्राम डुमरखी में दो व्यक्तियों अनिल यादव एवं प्रदीप पैकरा के बीच हुए वाद-विवाद ने गंभीर रूप ले लिया। इसी दौरान आरोपी प्रदीप पैकरा (60) ने अनिल यादव की जान लेने की मंशा से एक धारदार हथियार से उन पर प्राणघातक हमला कर दिया। इस हमले में पीड़ित अनिल यादव के सीने सहित शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोटें आईं।

पीड़ित को तुरंत जिला चिकित्सालय, बलरामपुर ले जाया गया, जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बेहतर इलाज हेतु अंबिकापुर रेफर किया गया है।

घटना के बाद आरोपी प्रदीप मौके से फरार हो गया था। इस मामले में थाना बलरामपुर में बीएनएस (भारतीय न्याय संहिता) के तहत मामला दर्ज कर विवेचना शुरू की गई। ग्रामीणों के सहयोग और पुलिस की पूरी रात चली छापेमार कार्रवाई के बाद आज सुबह आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

आरोपी को पुलिस अभिरक्षा में लेकर विवेचना की जा रही है।

थाना प्रभारी ने जनसहयोग के लिए आभार जताया और कहा कि कानून के प्रति पुलिस की गंभीरता एवं जनता के सहयोग से इस प्रकार के अपराधों पर अंकुश लगाने में मदद मिलती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित