अलवर , जनवरी 08 -- राजस्थान में खैरथल तिजारा जिले के भिवाड़ी यूआईटी थाना क्षेत्र में साथलका गांव में बुधवार शाम को एक युवक को उसी के दो दोस्तों ने चाकू से हमला करके घायल कर दिया।

पुलिस सूत्रों ने गुरुवार को बताया कि पीड़ित समीर खान की अपने दो दोस्तों राहुल और मोहित से कल शाम गांव में रुपये मांगने को लेकर कहासुनी हो गयी, जिस पर राहुल ने चाकू निकालकर समीर की पीठ पर हमला कर दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।

पुलिस ने बताया कि हमला करने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। घटना के बाद घायल समीर को परिजन तुरंत भिवाड़ी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे देर रात अलवर जिला अस्पताल भेज दिया गया जहां फिलहाल समीर का जिला अस्पताल में इलाज जारी है ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित