चंडीगढ़, सितम्बर 26 -- भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय महामंत्री तरुण चुघ ने राज्य विधानसभा में पारित प्रस्ताव पर कड़ी आपत्ति जताते हुए शुक्रवार को कहा कि आम आदमी पार्टी (आप) सरकार अपनी नाकामियों को छुपाने के लिए केंद्र सरकार पर झूठ और भ्रम फैलाने वाले आरोप लगा रही है।
श्री चुघ ने कहा कि बाढ़ से पहले पूरे पंजाब की नालियों की सफाई, धुस्सी बांधों की मजबूती और समय रहते गाद निकालने का काम करने के बजाय सरकार अब दोष मढ़ने की राजनीति कर रही है और खनन माफिया के इशारे पर काम करती रही है जिसका परिणाम राज्य के 2100 से ज्यादा गाँव भुगत रहे हैं।
उन्होंने स्पष्ट किया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा घोषित 1,600 करोड़ रुपये की राहत राशि अंतिम नहीं बल्कि आपदा प्रबंधन के तहत पहली किस्त है। उन्होंने कहा कि इससे पूर्व केंद्र सरकार पंजाब के लिए राज्य आपदा प्रतिक्रिया कोष (एसडीआरएफ) में 12,000 करोड़ पहले ही जारी कर चुकी है। उन्होंने कहा, "नियम के अनुसार सबसे पहले तत्काल राहत दी जाती है और फिर आकलन के बाद अतिरिक्त सहायता भेजी जाती है।"श्री चुघ ने कहा कि विधानसभा में कांग्रेस ने आप के साथ मिलीभगत की नूराकुश्ती स्पष्ट दिख रही थी। उन्होने कहा, "आप सरकार से बाढ़ प्रबंधन की नाकामियों पर श्वेत पत्र मांगने की जगह कांग्रेस और आप दोनों मिलकर पंजाब के करदाताओं का पैसा बर्बाद कर रहे हैं।" उन्होंने राज्य सरकार द्वारा भाखड़ा ब्यास मैनेजमेंट बोर्ड पर ठीकरा फोड़ने की भी कड़ी निंदा की और कहा कि पानी छोड़ने का फैसला किसी एक राज्य का नहीं होता, इसमें सभी साझे राज्यों की सहमति होती है। पंजाब के बाढ़-प्रबंधन ढांचे को मज़बूत करने की जिम्मेदारी से भागकर सरकार बीबीएमबी को बलि का बकरा बना रही है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित