पटना , नवंबर 29 -- मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को भागलपुर पहुंचकर बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के उपाध्यक्ष उदय कांत मिश्रा के आवास पर उनकी स्वर्गीय माता के श्राद्धकर्म में भाग लिया।
मुख्यमंत्री ने स्व. माता के तैलचित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी और दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। इसके बाद उन्होंने शोकाकुल परिजनों से मुलाकात कर उन्हें ढांढस बंधाया और इस कठिन समय में हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया।
श्राद्धकर्म कार्यक्रम में जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के राष्ट्रीय महासचिव मनीष कुमार वर्मा समेत अन्य जनप्रतिनिधि, स्थानीय नेता और कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। सभी ने दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित की और परिवार के प्रति संवेदनायें व्यक्त कीं।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित