लखनऊ, अक्टूबर 1 -- राजधानी लखनऊ में बीते दिन ऑनलाइन गेमिंग में 14 लाख रुपये गंवाने के बाद किशोर की आत्महत्या के मामले का पुलिस ने खुलासा करते हुये झारखंड के पूर्वी सिंहभूम निवासी एक युवक को गिरफ्तार किया गया है, जबकि एक नाबालिग को डिटेन किया गया है।

डीसीपी दक्षिण निपुण अग्रवाल ने बुधवार को बताया कि मोहनलालगंज क्षेत्र के धनुवासाड़ गांव निवासी 13 वर्षीय छात्र यश ने 15 सितम्बर को आत्महत्या कर ली थी। जांच में सामने आया कि यश ने अपने पिता के बैंक खाते से ऑनलाइन गेम खेलते हुए भारी राशि गंवाई थी। पुलिस को पता चला कि कुछ युवक उसे बहला-फुसलाकर पैसे ट्रांसफर करा रहे थे।

गहन जांच के बाद झारखंड के पूर्वी सिंहभूम निवासी 20 वर्षीय सनत गोराई को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में उसने स्वीकार किया कि वह 'फ्री फायर मैक्स' गेम के जरिए यश के संपर्क में आया और उसे आईडी बेचने का लालच देकर पैसे हड़प लिए। बाद में पैसे लौटाने से इंकार करते हुए उसे डराता धमकाता रहा।

आरोपी के पास से 4.71 लाख रुपये नकद, एक लैपटॉप, एक मोबाइल फोन, चार एटीएम कार्ड, आधार कार्ड और पैन कार्ड बरामद हुए हैं। आरोपी ने ठगी की रकम का इस्तेमाल घरेलू सामान खरीदने में भी किया था। पुलिस ने उसके डिजिटल वॉलेट से भी 1.5 लाख रुपये फ्रीज कराने की प्रक्रिया शुरू की है।

पुलिस ने बताया कि मृतक यश ने गेमिंग आईडी पाने के लिए बिहार के वैशाली निवासी एक किशोर को भी रकम भेजी थी। उस नाबालिग से पांच लाख रुपये की रिकवरी कराई गई और पैसे पीड़ित परिवार को लौटा दिए गए हैं।मृतक के पिता ने मामले की कार्रवाई पर संतोष जताते हुए आरोपियों को कठोर सजा दिलाने की मांग की है।

डीसीपी दक्षिण ने जांच टीम के लिए 25 हजार रुपये इनाम की घोषणा की और साथ ही गेमिंग कंपनी को पत्र भेजकर मामले पर कार्रवाई करने का निर्देश भी दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित