कोलकाता , दिसंबर 11 -- पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सी.वी. आनंद बोस ने अपना मतदाता पंजीयन केरल से यहां शिफ्ट करने की औपचारिक प्रक्रिया शुरू कर दी है कहा है कि वह राज्य का "गोद लिया बेटा" बनना चाहते हैं।
चुनाव आयोग के सूत्रों के मुताबिक राज्यपाल को गुरुवार को बूथ लेवल ऑफिसर (बीएलओO)और बीएलओ सुपरवाइजर ने फॉर्म-8-निर्वाचन पता स्थानांतरित का आवेदन दिया। एक बार जब वह ज़रूरी दस्तावेज जमा कर देंगे, तो उनका नाम पश्चिम बंगाल के वोटर रोल में जोड़ दिया जाएगा।
केरल के कोट्टायम के रहने वाले बोस का बंगाल के साथ लंबे समय से मजबूत सांस्कृतिक और संवेदनशील रिश्ता रहा है। वर्ष 2022 में पश्चिम बंगाल के राज्यपाल नियुक्त हुए और उन्होंने राजभवन में सरस्वती पूजा के दौरान बंगाली में अपनी पहली क्लास ली।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित