प्लानो , अक्टूबर 24 -- पांच बार के वर्ल्ड चेस चैंपियन विश्वनाथन आनंद ने टेक महिंद्रा के डलास के प्लानो में स्थित अपने अमेरिकी मुख्यालय में ग्लोबल चेस लीग (जीसीएल) एक्सपीरियंस सेंटर का उद्घाटन किया।

जीसीएल एक्सपीरियंस सेंटर टेक्नोलॉजी, खेल और रणनीति का मेल है। इसके जरिए यह जाना जा सकता है कि कैसे अत्याधुनिक एआई, एनालिटिक्स और डिजिटल प्लेटफॉर्म शतरंज की दुनिया को बदल रहे हैं।

इस अवसर पर आनंद ने कहा, "ग्लोबल चेस लीग हमेशा इनोवेशन और सहयोग के लिए खड़ा रहा है। यह एक्सपीरियंस सेंटर शतरंज को और अधिक आकर्षक, इंटरैक्टिव और ग्लोबल बनाने की दिशा में अगला कदम है। मुझे यह देखकर गर्व हो रहा है कि टेक महिंद्रा खेल की पहुंच का विस्तार करने और अगली पीढ़ी को प्रेरित करने के लिए टेक्नोलॉजी का कैसे इस्तेमाल कर रहा है।"यह एक्सपीरियंस सेंटर विश्वविद्यालयों, शतरंज फेडरेशन और टेक्नोलॉजी पार्टनर्स के साथ सहयोग को बढ़ावा देने, शतरंज में एआई के अध्ययन, डिजिटल कोचिंग टूल, फैन एंगेजमेंट इनोवेशन और ईस्पोर्ट्स इंटीग्रेशन को बढ़ावा देने के लिए डिजाइन किया गया है। यह टेक महिंद्रा की बढ़ती ग्लोबल शतरंज पहलों के लिए एक बेस के रूप में भी काम करता है, जिसमें ग्लोबल चेस लीग सीजन 3 भी शामिल है, जो इस साल के आखिर में मुंबई में होने वाला है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित