नयी दिल्ली , अक्टूबर 13 -- कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि राष्ट्रीय स्वयं सवेक संघ-आरएसएस ने युवा पेशेवर आनंदु अजी को शारीरिक रूप से इतना प्रताड़ित किया कि वह मनोवैज्ञानिक स्तर पर टूट गया और उसे आत्महत्या करने को मजबूर होना पड़ा।

कांग्रेस संचार विभाग के प्रमुख पवन खेड़ा ने सोमवार को यहां पार्टी मुख्यालय में संवाददाता सम्मेलन में कहा कि केरल में 26 साल के इंजीनियर आनंदु अजी ने आत्महत्या कर ली और इसके लिए उसे मजबूर किया गया। उन्होंने आनंदु की कहानी को एक 'त्रासदी' बताया और कहा कि उसने एक इंस्टा पोस्ट में अपना दर्द बयां किया है। आनंदु की ये आख़िरी पोस्ट उसकी आखिरी चीख है।

उन्होंने कहा "मेरा मानना है कि आनंदु की आखिरी चीख समाज को सुनाना बहुत जरूरी है। अगर हम ये नहीं करेंगे तो इसे पाप माना जाएगा। एक 4 साल के बच्चे के पिता ने भरोसा कर उसे आरएसएस की शाखा में भेजना शुरू किया कि वो कुछ अच्छा सीखेगा। लेकिन आरएसएस की शाखा में चार साल के मासूम का यौन उत्पीड़न हो रहा है, उसका बलात्कार हो रहा है। इससे ज्यादा दर्दनाक और कुछ नहीं हो सकता। ये सिर्फ आनंदु अजी की बात नहीं है। आनंदु के मुताबिक आरएसएस के ट्रेनिंग कैंप्स में अनेक बच्चों के साथ यौन उत्पीड़न हो रहा है। आरएसएस समाज को सुधारने का स्वयंभू ठेकेदार बनता है और खुद को रजिस्टर भी नहीं करवाता है लेकिन उसके पास मेंबरशिप का रजिस्टर भी नहीं होता है। "कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि आनंदु जैसे उदाहरण सामने आते हैं तो पता चलता है कि पर्दे के पीछे एक सड़ा हुआ संगठन है, जिसका नाम आरएसएस है। आनंदु ने अपने सुसाइड पोस्ट में जो लिखा, वो खौफनाक है। इस युवा ने कई बार आरएसएस का नाम लिखा लेकिन प्राथमिकी में आरएसएस का नाम तक नहीं है। आखिर ये कैसा आतंक है। आनंदु के साथ बचपन से जो हुआ, उससे वो 22 साल तक लड़ता रहा, लेकिन आखिर में उसने हार मान ली और जान दे दी।वह अपनी पोस्ट में मां-बहन से माफी मांग रहा है और लिखता है कि उसका सबसे प्यारा रिश्ता मां और अपनी बहन के साथ था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित