लखनऊ , अक्टूबर 19 -- उत्तर प्रदेश की राज्यपाल एवं राज्य विश्वविद्यालयों की कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल ने वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर को पहली बार विश्व-प्रतिष्ठित क्यूएस रैंकिंग प्रणाली में उल्लेखनीय स्थान प्राप्त करने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ दी हैं।

विश्वविद्यालय ने दक्षिण एशिया रैंकिंग में 397वाँ स्थान तथा एशिया स्तरीय रैंकिंग में 1201-1300 बैंड में स्थान प्राप्त किया है।

राज्यपाल ने कहा कि यह उपलब्धि विश्वविद्यालय के शिक्षकों, शोधकर्ताओं, अधिकारियों एवं विद्यार्थियों के सामूहिक परिश्रम, शैक्षणिक गुणवत्ता, अनुसंधान प्रतिबद्धता और नवाचारोन्मुख दृष्टिकोण का परिणाम है। उन्होंने विश्वविद्यालय परिवार के इस उत्कृष्ट प्रदर्शन की सराहना करते हुए कहा कि यह उपलब्धि पूर्वांचल क्षेत्र ही नहीं, पूरे प्रदेश के लिए गौरव का विषय है।

श्रीमती पटेल विश्वास व्यक्त किया कि वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय आने वाले वर्षों में भी शिक्षा, अनुसंधान और सामाजिक विकास के क्षेत्र में नई ऊँचाइयाँ प्राप्त करेगा तथा प्रदेश और देश का गौरव बढ़ाता रहेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित