श्री आनंदपुर साहिब , नवंबर 19 -- पंजाब विधानसभा का 10वां (विशेष) सत्र 24 नवंबर को श्री आनंदपुर साहिब के भाई जैता जी मेमोरियल में होगा, जिसकी तैयारियां ज़ोरों पर चल रही हैं।

जालंधर के उपायुक्त हिमांशु अग्रवाल, जिन्हें राज्य सरकार द्वारा इस ऐतिहासिक सत्र के सुचारू संचालन का प्रभार सौंपा गया है, ने रूपनगर के उपायुक्तवरजीत वालिया के साथ इस विशाल आयोजन की तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने बताया कि यह आयोजन मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार द्वारा आयोजित किये जा रहे स्मृति समारोहों का हिस्सा है। उन्होंने पुलिस और नागरिक प्रशासन के अधिकारियों के साथ-साथ विधानसभा सचिवालय के अधिकारियों के साथ विस्तृत बैठकें कीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित