श्रीकाकुलम , नवंबर 02 -- आंध्र प्रदेश के कृषि मंत्री किंजरापु अच्चन्नायडू ने केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री के राममोहन नायडू के साथ शनिवार को श्रीकाकुलम जिले के काशीबुग्गा गांव में श्री वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर में हुई भगदड़ के मृतकों के परिजनमों को 15-15 लाख रुपये की अनुग्रह राशि सौंपी।

गौरतलब है कि इस हादसे में आठ महिलाओं और एक किशोर की मौत हो गयी थी। दोनों मंत्रियों ने पित्तलिसारिया, रामेश्वरम और शिवरामपुरम गांवों में मृतकों के घर जाकर प्रत्येक मृतक के परिजनों को 15 लाख रुपये की अनुग्रह राशि के चेक सौंपे। उन्होंने शोक संतप्त परिवारों को हर संभव मदद देने का आश्वासन दिया। श्री नायडू ने कहा कि केंद्र सरकार शोक संतप्त परिवारों को जल्द ही दो लाख रुपये की अनुग्रह राशि देगी।

इस बीच, राज्य के धर्मस्व मंत्री अनम रामनारायण रेड्डी ने विधायक जी शिरिषा के साथ मंदिर स्थल का दौरा किया। अधिकारियों ने भगदड़ के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि यदि मंदिर में कुछ छोटी-मोटी कमियाँ दूर कर दी गयी होतीं, तो यह दुर्भाग्यपूर्ण भगदड़ की घटना नहीं होती। उन्होंने तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम के सहयोग से यह सुनिश्चित करने के लिए कदम उठाने का संकल्प लिया कि भविष्य में किसी भी मंदिर में ऐसी घटनाएँ न हों। उन्होंने कहा कि एकादशी के पावन दिन मंदिर परिसर में नौ श्रद्धालुओं की मृत्यु दुखद है।

मंदिर को पुनः खोलने के संबंध में, धर्मस्व मंत्री ने कहा कि पुजारियों की सलाह के अनुसार मंदिर का सप्रोक्षण, शुद्धिकरण और पवित्रीकरण किया जाएगा और औपचारिकताएँ पूरी होने के बाद मंदिर श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया जाएगा।

उन्होंने पलासा के सरकारी अस्पताल का भी दौरा किया जहाँ कुछ घायलों का इलाज चल रहा है। उन्होंने घायलों से बात की और उन्हें हर संभव मदद का आश्वासन दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित