पटना , दिसंबर 28 -- जनता दल यूनाईटेड (जदयू) के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने रविवार को कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार के विकास को जिन ऊंचाइयों पर पहुंचाया है,वह पूरे देश में एक मिसाल बन गया है।
श्री प्रसाद ने आज बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से शिष्टाचार भेंट की।इस अवसर पर उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री कुमार आधुनिक बिहार के विश्वकर्मा हैं। उन्होंने कहा कि श्री कुमार ने बिहार को विकास की जिन ऊंचाइयों पर पहुंचाया है,वह पूरे देश में एक मिसाल बन गया है ।
श्री प्रसाद ने कहा कि राज्य में विकास की गंगा बह रही है। उन्होंने कहा कि आधारभूत संरचना का अभूतपूर्व विकास, रोज़गार और नौकरियां,औद्योगीकरण एवं निवेश का वातावरण संभव हुआ है। श्री कुमार वर्ष 2025 से 2030 के बीच राज्य को विकसित बिहार बनाने के संकल्प के साथ निरंतर प्रयास कर रहे हैं।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित